बहराइच– कैसरगंज इलाके के गंडारा के पास स्थित पैनाघाट के निकट वाहन चेकिंग के दौरान रोकने पर गौ तस्करों (Cow smugglers) ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । जिसके जवाब में पुलिस ने मोर्चा सम्हालते हुये जवाबी फायरिंग कर दो तस्करों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित युवक के मिलने के बाद बहराइच का ये गांव हाॅटस्पाट घोषित
इस मुठभेड़ में कैसरगंज के थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह गण्डारा चौकी प्रभारी प्रकाश त्रिपाठी व कांस्टेबल मनीष के हाथ में गोली लगी है। वही पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो गौ तस्कर (Cow smugglers) घायल हुये हैं ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुँच कर घायल पुलिस कर्मियों से बात कर गौ तस्करों (Cow smugglers) के अन्य साथियों की तलाश के लिये छापेमारी के आदेश दिये हैं ।
कैसरगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह गण्डारा चौकी प्रभारी प्रकाश त्रिपाठी के साथ पैना घाट के निकट वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिये। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हें दौड़ाया तो उन्होंने पुलिस पर कट्टे से फायरिंग कर दी इस फायरिंग में कोतवाल संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी प्रकाश त्रिपाठी व मनीष यादव के हाथ में गोली लग लगी । जवाब में साथ मे मौजूद पुलिस कर्मियों ने गोली चलाई जिसमें दुल्ला पुत्र पुत्तन व राजू पुत्र गोबरे के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया व उन्हें घायल अवस्था में सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया है।
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया की पकड़े गये दोनों (Cow smugglers) युवक शातिर इनामी अपराधी हैं इनके ऊपर जनपद बहराइच , गोंडा में गौ हत्या के 20 से अधिक मामले समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इनके पास से दो अवैध असलहे समेत काफी संख्या में कारतूस बरामद बरामद हुए है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)