यूपी में काऊ सफारी बनाने की तैयारी, बाराबंकी से होगी शुरूआत
लखनऊ–यूपी की योगी सरकार प्रदेश के 24 जिलों में काउ सफारी शुरू करने जा रही है। यूपी गौ सेवा आयोग आवारा गायों की समस्या से निजात दिलाने की तैयारी कर चुका है।
बीजेपी सरकार की ये काउ सफारी वास्तव में काउ सैंक्चुरी होंगी। इन्हें लखनऊ के कान्हा उपवन की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बेसहारा गोवंश के संबंध में हुई बैठक में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गो-सफारी बनाने का प्रस्ताव रखा।
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि जिन जिलों में पशुपालन विभाग के पास पर्याप्त भूमि है वहां गो-सफारी बनाया जा सकता है। इसमें 15-20 हजार गाय प्राकृतिक वातावरण में रह सकती हैं। उन्होंने कहा कि बाराबंकी जिले में कमियार घाट पर 25 सौ एकड़ भूमि उपलब्ध है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस पर गो-सफारी बनाई जा सकती है।