गांव के खेत में किया था गौवध, 13 आरोपी गिरफ्तार

0 107

मटेरा थाने की पुलिस ने गुरुवार को शंकरपुर लक्ष्मननगर में प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशी को चोरी कर वध मामले में फरार 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

यह भी पढ़ें-यूपीः दो नहीं अब सप्ताह में तीन दिन रहेगा पूर्ण लॉकडाउन !

Related News
1 of 935

मटेरा थाने के बैरागी गांव में गुरूवार की भोर में इंद्रपाल मवेशी को चोरी कर बैरागी गांव के खेत में वध कर दिया गया था। पीड़ित इंदपाल ने चार लोगों को नामजद करने के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । मटेरा थाने की पुलिस ने दबिश देकर नामजद समेत 13 लोगो को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान निसार, अल्लारक्खा, बैरागी गांव नि शरीफ नाई, शब्बीर, गुलरा निवासी मोहर अली, सलारपुर निवासी दिलदार, नवाबगंज थाने के तकिया निवासी रज्जब नाई, बनरू उर्फ याकूब, निबरू, श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के कल्याणपुर निवासी शब्बीर खां, अकील खां, इफ्तिखार खां के रूप में हुई है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...