कोरोना के डर से छोड़ा घर, पेड़ पर बनाया आशियाना
पेश से वकील इस शख्स ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर उठाया यह कदम
देश में कोरोना को लेकर हालात बहुत ही नाज़ुक बने हुए हैं. इस महामारी से निपटने के लिए पूरा विश्व दिन रात जुटा हुआ है. ऊपर से जमातियों द्वारा जिस प्रकार से कोरोना वायरस फैलाने का काम किया जा रहा हैं. जिसके बाद से देश में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्य़ा में इजाफा हो रहा है. हालांकि कोरोना वायरस से बचने का सबसे कारगर तरीका है सोशल डिस्टेंस.ऐसे में उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने पेड़ के ऊपर ही घर (Tree house) बना लिया.
ये भी पढ़ें..कोरोना का कहरः 1 मई तक बढ़ा लॉकडाउन…
दरअसल मुकुल त्यागी नाम का यह शख्स पेशे से वकील हैं. उन्होंने अपने घर (Tree house) के पास एक पेड़ पर अपना आशियाना बना लिया है. मुकुल त्यागी ने कहा कि डॉक्टर्स कहते है कि इस महामारी से बचने का एक ही तरीका है, वो है सोशल डिस्टेंसिंग. इसी कारण उन्होंने एकांत में रहने का मन बना लिया है. वो इसका आनंद भी ले रहे हैं.
पेशे से वकील मुकुल त्यागी यहां बैठकर किताबें पढ़ते हैं. एक तस्वीर में वो भगवद् गीता पढ़ते दिख भी रहे हैं. वो कहते हैं कि यहां वे खुद को प्रकृति के करीब पाते हैं. उन्होंने अपने इस आशियाने को पेड़ पर बनाया है. त्यागी ने चारपाई जैसी एक चीज को पेड़ पर टिका दिया. जिस पर वह आराम से सो सके. नीचे उन्होंने एक झूला भी बांध रखा है जिसपर वो नीचे उतरकर आराम करते हैं.
Hapur: Mukul Tyagi, an advocate has built a makeshift tree house in his village Asaura, as a retreat, during #CoronaLockdown. He says,"Doctors have said social distancing is the only way to contain this pandemic that is why I made up my mind to live in seclusion. I'm enjoying it" pic.twitter.com/NTNRyAHSug
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2020
यूपी में संक्रमितों की संख्या 400 के पार
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 400 के पार चली गई है. यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों से कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 410 मरीज सामने आए हैं. इनमें से 221 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. वहीं प्रदेश में अभी तक कुल 4 लोगों की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि अभी तक 31 लोग पूर्णतया स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
देश भर में 6412 मामले आए सामने
गौरतबल है कि देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है और पिछले 12 घंटे में 547 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है. जबकि कोविड-19 महामारी से बीते 12 घंटे में रिकॉर्ड 30 लोगों की मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 199 पहुंच गया है. जबकि 125 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें..covid-19: अमेरिका में 24 घंटे के अन्दर 1783 मौतें