COVID-19: लॉकडाउन और बढ़ेगा ! PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की चर्चा

हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन जारी रहेगा. जिन राज्यों में हालात काबू में हैं, वहां कुछ रियायतें दी जाएंगी

0 89

देश में किलर कोरोना वायरस कहर लगातार जारी है. वहीं देशभर में लागू लॉकडाउन 2.0 की अवधि भी 3 मई को समाप्त हो रही है, ऐसे में आगे की क्या रणनीति होगी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूदा हालात की समीक्षा की. यह चर्चा करीब 3 घंटे तक चली.

ये भी पढ़ें..कानपुरः तीन मदरसें बने कोरोना बम, अब तक 56 छात्र हुए संक्रमित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समय की कमी की वजह से सिर्फ नौ मुख्यमंत्री (Chief Ministers) ही बात कर पाए. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तय हुआ कि हॉटस्पॉट इलाकों में ही लॉकडाउन जारी रहेगा. जिन राज्यों में हालात काबू में हैं, वहां जिलेवार कुछ रियायतें दी जाएंगी. हालांकि, अंतिम फैसला 3 मई तक लिया जाएगा.

Lockdown

कुछ मुख्यमंत्री लॉकडाउन को बढ़ाने के पक्ष में..

वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री (Chief Ministers) कोनराड संगमा ने कहा कि वे अपने राज्य में लॉकडाउन 3 मई के बाद भी जारी रखना चाहते हैं. हालांकि, ग्रीन जोन वाले इलाकों में कुछ छूट दी जाएगी. जबकि, ओडिशा और गोवा के सीएम ने भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की बात कही. मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर बाकी राज्य लॉकडाउन को 3 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से हटाने के पक्ष में हैं.

Related News
1 of 1,629
भारत की स्थिति कई देशों से बेहतर

research

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश ने एक टीम की तरह काम किया है. केंद्र और राज्यों पर इन कोशिशों का असर साफ देखा जा सकता है. अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है. लॉकडाउन के नतीजे सकारात्मक रहे हैं. पिछले एक-डेढ़ महीने में हम सैकड़ों लोगों की जान बचा सके. हमें कोरोना से लड़ते हुए अर्थव्यवस्था को भी महत्व देना है.’’ हालांकि कुछ मुख्यमंत्रियों ने राज्यों के लिए विशेष पैकेज देने की बात कही.

ये मुख्यमंत्री बैठक में हुए शामिल..

इस बैठक में मुख्यमंत्रिय़ों में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें..अक्षय तृतीया का पर्व चढ़ा लॉकडाउन की भेंट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...