गरीबों की मदद को आगे आया मुस्लिम समाज

अंजुमन इस्लामिया के सदर मुस्ताक अहमद खां के आवाहन पर घरों में ही अता की शब-ए-बारात की नमाज 

0 421

सोनभद्रः किलर कोरोना के जरी जंग में एक ओर जहां कई मुस्लिम (Muslims) इलाको में उपद्रवियों द्वारा पुलिस बल व स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव करने की घटनाये भी सामने आ रही है , तो वही सोनभद्र में मुस्लिम समाज द्वारा गरीब व असहाय लोगो को भोजन वितरित करके मानवता की मिसाल पेश कर रहे है।

घरों में ही अता की शब-ए-बारात की नमाज 

दरअसल गुरुवार को मुस्लिम (Muslims) समुदाय का त्यौहार शब-ए-बारात के कारण मुस्लिम बंधु सुन्नी वक्फ बोर्ड व अंजुमन इस्लामिया के सदर मुस्ताक अहमद खां के आवाहन पर घर पर रहकर ही इबादत की। इस दौरान मुस्लिम इलाके के गरीब परिवारों को हमीद नगर सेवादार कमेटी द्वारा राशन बाँटने की योजना बनाई गई है, ताकि किसी भी मुस्लिम परिवार को साल भर के त्योहार मनाने में कोई परेशानी न होने पाए।

ये भी पढ़ें..फतेहपुर: युवा मोर्चा ने 152 परिवारों में वितरित की राहत सामग्री

कमेटी द्वारा वितरित किया गया राशन 

Related News
1 of 24

इस किट में चावल, आटा, आलू, प्याज, सरसों तेल, सूजी, चीनी, मोमबत्ती, अगरबत्ती, नहाने का साबुन, डालडा, रहर दाल, नमक, कपड़ा धोने का साबुन, हल्दी, मसाला, हरी मिर्च व हरी धनिया आदि सामानों का बंडल बनाकर रोज कमाने खाने वाले परिवारों में तक्सीम करने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था आपसी कुछ लोगों के सौजन्य से की गई है। जिससे कि किसी भी परिवार को शब-ए-बारात का त्योहार मनाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इस कार्य में किसी ने धन तो किसी ने तन-मन से मदद कर इस काम को आगे बढ़ाया।

मदद करने वालों ने अपना नाम गुप्त रखने की बात कहीं हैं। इसके साथ ही वार्ड 7 के सभासद व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष तौकीर खान उर्फ दानिश के प्रयास से लोकप्रिय माननीय सदर विधायक भूपेश चौबे जी ने भी 10 मोदी किट के के साथ ही अन्य जनोपयोगी सामानो की व्यवस्था भी कराई। उनका कहना था कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी भूखा ना सोने पाए पाए तथा मुस्लिम बंधुओं के शब-ए-बारात त्यौहार मनाने में किसी भी मुस्लिम भाई को खाने-पीने की कोई दिक्कत न उठानी पड़े।

ये भी पढ़ें..UPMRC ने दिए 9.27 लाख रुपए, मेट्रो कर्मियों ने दान किया एक दिन का वेतन

(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...