Covid-19: कोटा से एटा पहुंचा छात्रों का आखिरी जत्था
एटा–Covid-19 के चलते सीएम योगी की पहल के बाद कोटा में फंसे हुए जनपद एटा के छात्रों का आखिरी जत्था बस द्वारा आज एटा पहुंचा, एटा आते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।
यह भी पढ़ें-कानपुर देहात: Lockdown के बाद चालू हुआ टोल प्लाजा, 26 करोड़ का नुकसान
आज कोटा से एटा आये 13 छात्र छात्राओं की मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें 14 दिन के लिए होम क़्वारेंटाइन किया गया है। Covid-19 के चलते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अब तक जनपद एटा में कोटा से कुल 53 छात्र छात्राएं अपने घर वापस आये है। बस स्टैंड पर तैनात नोडल अधिकारी मनोज गिरी की मानें तो सभी बच्चों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है, और आने वाले बच्चों और उनके परिजनों को हिदायत दे दी गयी है कि 14 दिन तक होम क़्वारेंटाइन में ही रहेंगे और किसी से नहीं मिलेंगे। अगर बीच में कभी कोई टेम्परेचर बढता है या खांसी आती है, तो तुरंत हमसे संपर्क करेंगे।
बताया जा रहा है कि कोटा राजस्थान में अभी भी 25 हज़ार से ज्यादा बच्चे वहा फंसे हुए हैं। यूपी के सारे बच्चे आ चुके हैं, आज से एमपी के छात्र छात्राओं को रवाना किया जाएगा। वही मीडिया के सवालों पर छात्र, छात्राओं ने अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने कहा कि बस लग रहा था कि बहुत ज्यादा covid-19 फैल रहा है और परिजन भी बहुत ज्यादा परेशान हो रहे थे। वहां पर लग रहा था कि पता नहीं निकल पाएंगे कि नहीं निकल पाएगे पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी ने हमारी बात सुनी और उनकी ही तर्ज पर अन्य प्रान्त के सीएम भी अब प्रयाश कर रहे है।
वहां कोराना covid-19 फैल भी ज्यादा रहा था, कोटा में खाने पीने का तो सही इंतजाम था” एटा नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी निर्देश दे दिए गए है कि 14 दिन तक कमरे में ही अकेले रहेंगे और वहीं पर खाना खाएंगे। अगर इनको बीच में कोई परेशानी होती है इनको टेंपरेचर होता है या खांसी होती है थकान होती है तो इस तरह का कोई लक्षण दिखाई देता है, तो तुरंत जिला प्रशाशन में नंबर दिया गया उस पर तुरंत कांटेक्ट करके स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें तत्काल टीम पहुँचेगी।
(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)