रायबरेली में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 33 नए मरीज

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 18,601पहुंची, 590 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत, रायबरेली कुल मामले 35

0 128

देशभर किलर कोरोना का कहल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के रायबारेली (RaeBareli ) में मंगलवार को एक साथ कोरोना वायरस अचानक 33 नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हो गई है.

ये भी पढ़ें..बदायूं में मिले 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप

बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने सहारनपुर से आए कुछ लोगों को बछरावां से पकड़ा था. इनमें से दो लोग संक्रमित पाए गए थे. वहीं इन सबके संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट आई है, जिनमें से 33 लोग संक्रमित पाए गए हैं. ज्यादातर संक्रमित सहारनपुर के निवासी हैं. जबकि अन्य बछरावां, नसीराबाद, कोतवाली व रायबरेली (RaeBareli ) शहर इलाकों के हैं. अब जिला प्रशासन सभी इलाकों को सील करने की कार्रवाई में जुटा हुआ है.

india

देश में पीड़ितों की संख्या 18,601
Related News
1 of 859

गौरतलब है कि इस महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है. भारत में अब तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 18,601 पहुंच गयी है. मंगलवार सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक इनमें से 14,759 अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं. 3251 को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन मरने वालों की संख्या 590 पहुंच गई है.

यूपी में 1184 लोग संक्रमित

उत्तर प्रदेश कि बात करें तो यहा 1184 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं। जिसमें से 140 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि 18 की मौत हो गई है. रायबरेली में आज ही कोरोना के 33 नए मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. अब सभी को रोहनिया सीएचसी में बने लेवल-1 कोविड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

इसके अलावा बुलंदशहर में भी कोरोना के 3 नए मामले सामने आये है. यहां अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 23 हो गयी है. इसके अलावा मुराबादबाद में 2 लोगो की कोरोना से मौत हो हो गयी है. मुराबादबाद में अब तक कुल 5 मौतें हो चुकें हैं.

ये भी पढ़ें..कानपुर देहात: Lockdown के बाद चालू हुआ टोल प्लाजा, 26 करोड़ का नुकसान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...