सहारनपुर में Corona के 24 नए मरीज मिले, दहशत

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 44

0 29

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं सहारनपुर जिले में एक में 24 कोरोना मरीजों (Corona patients) की पुष्टि होने के बाद न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है जबकि स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है. इसी साथ ही जिले में कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या भी बढ़ गई है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 44 हो गई हैं.

ये भी पढ़ें..Deputy सीएम का ऐलान,15 अप्रैल से शुरू होंगे निर्माण कार्य

11 इलाके पूरी तरह सील

बता दें कि जिले में जिन 11 इलाकों को पूरी तरह सील गया है वहा पुलिस का पहरा लगा दिया है, ताकि कोई भी अपने घरों से बाहर न आ सके और न ही कोई बाहरी व्यक्ति इन इलाकों में प्रवेश कर सके. हालांकि इन इलाकों में खाने-पीने के जरूरी सामानों की डोर-टू-डोर डिलीवरी की व्यवस्था की गई है.

जिले में लगातार बढ़ रहे है मामले

Related News
1 of 5

कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ज्यादातर मामले में हजरत निजामुद्दीन मरकज से निकले तबलीगी जमातियों में सामने आए हैं. सोमवार की सुबह 11 लोग, दोपहर में 2 लोग और देर शाम तक 11 अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona patients) को शहर से बाहर 30 किलोमीटर दूर फतेहपुर के सीएचसी में बनाए गए कोरोना स्पेशल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें..Metro कॉर्पोरेशन द्वारा एफ़आईआर दर्ज कराने के बाद पतंगबाजों पर लगी लगाम

जबकि सस्पेक्टेड लोगों को अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. करीब 200 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है. सहारन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 है.

ये भी पढ़ें..‘Muslim को जहालत की ओर धकेलने वाली तबलीगी जमात पर लगे प्रतिबंध’: तसलीमा नसरीन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...