लखनऊः दो दिन बंद रहेगा न्यायालय…

0 686

सिविल कोर्ट स्थित सेंट्रल बार एसोसिएशन में लगे कोरोना जांच कैंप में तीन वकील और तीन कोर्ट कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद न्यायालय को दो दिनों के बंद कर दिया गया है। इसके बाद जिला न्यायाधीश डीके शर्मा ने परिसर को सैनिटाइज कराने के लिए कोर्ट को 15 और 16 सितंबर के लिए बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें..शूटिंग के दौरान अभिनेता प्रबीश का निधन

सेंट्रल बार एसोसिएशन ने जनपद न्यायाधीश को पत्र लिखकर कहा है कि कैंप में तीन वकील कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सेंट्रल बार एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि यह अधिवक्ता नियमित रूप से न्यायालय में आते हैं तथा उनका न्यायालय परिसर के लोगों से मिलना जुलना है।

 दो दिन बंद रहेगा दीवानी 
Related News
1 of 453

इससे महामारी के फैलने की आशंका बनी हुई है। जिला न्यायाधीश ने कहा कि न्यायालय परिसर को सैनिटाइज कराना आवश्यक हो गया है। लिहाजा न्यायालय को 15 और 16 सितंबर के लिए बंद किया गया है। दीवानी न्यायालय दो दिन के लिए बंद रहेगा। मगर इस अवधि में जमानत जैसे आवश्यक प्रार्थना पत्रों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई होगी।

25 सितंबर से 46 दिनों के लिए फिर होगा देशव्यापी लॉकडाउन ! जानिए पूरा सच..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments