दंपति ने police पर लगाएं गंभीर आरोप

गिड़गिड़ाती रही पत्नी, खंभे से बांधकर पूरी रात डंडे एवं पट्टे से की पीटता रहा दरोगा

0 159

अम्बेडकरनगर जनपद की बेवाना पुलिस की इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला चेहरा सामने आया है. जहाँ लॉक डाउन के दौरान पुलिस के अच्छे कार्यो से भूरी भूरी प्रसंशा हो रही है. तो वही कुछ पुलिस (police) वाले आज भी अपने काले कारनामो से यूपी पुलिस की छवि को धूल धूसरित कर रहे है.

ये भी पढ़ें..बैखौफ खनन माफियाओं ने कर दी सिपाही की हत्या

ये था पूरा मामला

मामला अम्बेडकरनगर के बेवाना थाना का है जहां एक व्यक्ति को पुलिस (police) अधीक्षक से थाने में तैनात एसआई शौकत अली और सिपाही अरुण सिंह की काली करतूतों की शिकायत करना भारी पड़ गया. युवक और उसकी पत्नी अपने घर के सामने सब्जी की दुकान से सब्जी खरीद रहे थे तभी थाने के सिपाही अरुण सिंह और शौकत अली दरोगा जी धमक पड़े और लॉक डाउन के बहाने से उस व्यक्ति को पुलिस वाले जबरदस्ती थाने उठा ले गया.

खंभे से बांधकर पूरी रात डंडे एवं पट्टे से की पिटाई

Related News
1 of 815

उसकी पत्नी हाथ जोड़ती रही गिड़गिड़ाती रही लेकिन वर्दी के नशे में दरोगा जी को कुछ दिखाई नही पड़ा और थाने पर लाकर एक निर्दोष युवक को खंभे में बांधकर पूरी रात डंडे एवं पट्टे से पिटाई की गई जब युवक चीखते चीखते बेहोश हो गया तब उसे सुबह 151 करके छोड़ दिया गया. आखिरकार वर्दीधारियों के काले कारनामे का विरोध करना युवक को इतना महंगा पड़ेगा कि उसके जान के लाले पड़ जायेंगे शायद उसे मामूल नही था कि ये वर्दी वाले साहब जी है इनकी दुनिया कोई और है ये इंसान नही बहशी दरिन्दे दिखाई पड़ रहे है.

सवालों के घेरे में पुलिस

वो रोता रहा चिल्लता रहा लेकिन पूरे थाने में उसकी चीख थाने की चहरदीवारियों में टकराकर वापस आ जाती उसकी चीख पुकार और दर्द को कोई सुनने वाला नही था. सबके सब जल्लाद बन गए थे इंसानियत मर चुकी थी. आप इस युवक को देखकर अन्दाजा लगा सकते है कि वो रात इसके लिए किसी बुरे साये से कम नही थी. लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद भी अभी तक इन दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही न होना कही न कही उच्च अधिकारियों को भी सवालो के घेरे में खड़ा करती है.

ये भी पढ़ें..कैदियों की मदद से जेल अधीक्षक ने बनाया सैनिटाइजर टनल

(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...