लखनऊ में दो बच्‍चों सहित दंपति की मौत से मचा हड़कंप,पंखे से लटकते मिले शव

0 43

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के गुंडबा थाना क्षेत्र के कल्याणीपुर इलाके में शुक्रवार रात को सिरफिरे शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय भी मौके पर पहुंचे। हालांकि, अभी घटना को लेकर अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Related News
1 of 1,032

पुलिस की माने तो पिंटू गुप्ता नामक शख्स ने शुक्रवार रात को यह कदम उठाया है। घटना गुंडबा के शिवानी विहार की है। मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमें भी साक्ष्य एकत्र कर रही हैं। इस बात की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

बता दें कि पिंटू गुप्ता बनारस का रहने वाला था। यहां पिछले तीन साल से किराए पर रहता था। उसने अपनी पत्नी आरती, नेहा (8) और नैतिक (9) के मुंह में कपड़ा ठूंसकर हत्या कर दी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...