देश के दिग्गज उद्योगपति का हुआ निधन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

देश के जाने माने उद्योगपति और शेयर मार्केट के दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की उम्र में रविवार (14 अगस्त) को निधन हो गया।

0 205

देश के जाने माने उद्योगपति और शेयर मार्केट के दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की उम्र में रविवार (14 अगस्त) को निधन हो गया। वहीं राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने उनके निधन पर दुख जताते हुए ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अलग-अलग क्षेत्रों की बड़ी हस्तियों ने उन्हें याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर कर जताया दुःख:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पोस्ट शेयर करते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दुःख जताते हुए कहा, ‘राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे। वो अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वो भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुःख:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिग्गज शेयर निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है। उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’

 

वीरेंद्र सहवाग ने व्यक्त की संवेदनाएं:

Related News
1 of 1,068

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद दलाल स्ट्रीट के बिग बुल के रूप में एक युग का अंत हुआ है। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना।’ ऊं शांति’

https://twitter.com/virendersehwag/status/1558659191971016704?s=20

 

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोक जताया:

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें एक दशक से अधिक समय के बाद भी भारत को नयी उड़ान कंपनी ‘अकासा एयर’ देने के लिए याद किया जाएगा।

 

1985 में इस तरह हुई थी शुरुआत:

दलाल स्‍ट्रीट का जाना-माना नाम राकेश झुनझुनवाला जिसके बारे में कहा जाता था कि, उनका जादुई हाथ जिस शेयर पर पड़ जाता वो रातोंरात बुलंदियों पर पहुंच जाता। 36 साल पहले राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 5,000 रुपये से निवेश के सफर की शुरुआत की थी। वहीं आज उनकी नेटवर्थ तकरीबन 40 हजार करोड़ रुपये थी। यही कारण है कि उनकी हर चाल पर निवेशकों की नजर रहती थी। शेयरों को चुनने में उनकी पैनी नजर बेजोड़ है। जब उन्‍होंने निवेश की शुरुआत की थी तभी से यह बात सच साबित होने लगी थी। इतना ही नहीं राकेश झुनझुनवाला भारत के वॉरेन बफे (Warren Buffet) के नाम से मशहूर हो गए थे।

 

 

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...