आज राजधानी में लांच होगा देश का पहला वेब ब्राउज़र ”GO”

शुभारंभ कार्यक्रम आज अपराह्न 11- 4 बजे तक लखनऊ के बुद्धा ऑडिटोरियम हॉल में किया जा रहा है.

0 98

लखनऊ–उत्तर-प्रदेश के युवा इंजिनियरों ने राष्ट्र सेवा हेतु समर्पित देश का पहला वेब ब्राउज़र(GO – Global Orbit) तैयार कर लिया है|

जिसने बीटा टेस्टिंग में मात्र तीन महीनों में ही इंटरनेट पर मौजूद 50 लाख से ज्यादा कन्पनियों को पीछे छोड़ते हुए अपना नया मुकाम बनाया है| ये सभी युवा इंजिनियर इसका समारोह उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करा कर इसे राष्ट्र को समर्पित करना चाहते हैं।

Related News
1 of 2,411

भारत के प्रथम वेब ब्राउज़र का शुभारंभ कार्यक्रम आज अपराह्न 11- 4 बजे तक लखनऊ के बुद्धा ऑडिटोरियम हॉल में किया जा रहा है। एस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।

बता दें लगातार हो रही स्पेक्ट्रम घोटाले और आम-आदमी की निजता में हो रहे छेड़छाड़ से निजात दिलाने के लिए और भारत को डाटा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए गो-ब्राउज़र कंपनी के चेयरमैन आशीष यादव (27) ने अपनी दूरदर्शिता और मेहनत के दम पर भारत का पहला पूर्णतया आत्मनिर्भर ब्राउज़र तैयार कर रहे है। यह उनकी काम के प्रति ईमानदार कोशिशों का ही नतीजा है कि आज वह तेजी से हो रही डाटा चोरी के दौर में भी एक पूर्णतया आत्मनिर्भर और देसी ब्राउज़र बनाने में सफल हो रहे हैं और उसे राष्ट्र को समर्पित करने के लिए अपनी सारी तैयारी भी पूरी कर ली है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...