MP की इन दो सीटों पर 24 घंटे बाद आया रिजल्‍ट, मतगणना से पहले लूट ली गई थी मतपत्रों की बोरी

0 17

भोपाल–मध्‍य प्रदेश में मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना बुधवार सुबह सवा आठ बजे तक चली। कांटे की इस लड़ाई में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला और कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

Related News
1 of 613

राज्‍य में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के कारण एक-एक सीट महत्‍वपूर्ण हो गई थी। इसी वजह से आखिरी समय तक मध्‍य प्रदेश की दो सीटों पर देशभर की नजरें टिकी रहीं। ये दो सीटें थीं भिंड की अटेर सीट और भोपाल की नरेला।

अटेर में चुनावी रिजल्ट में देरी इसलिए हुई, क्योंकि गणना से कुछ वक्त पहले कुछ युवकों ने 256 डाक मतपत्रों की बोरी को लूट लिया। सोमवार(10 दिसंबर) जब भिंड जिले के प्रधान डाकघर में पदस्थ डाकिया राजेंद्र यादव से कार युवकों ने मारपीट कर डाक मतपत्रों से भरी बोरी को लूट लिया। 

नाकाबंदी के एक घंटे बाद ही मतपत्रों से भरी बोरी राधा कॉलोनी के पास नाले में मिली। डाकिया की निशानदेही पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने दो संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की है। पुलिस के मुताबिक डाकिया राजेंद्र यादव अपने साथी कर्मचारी के साथ बाइक से मतपत्रों की बोरी लेकर कलेक्ट्रेट में जमा कराने जा रहा था। रिजर्व पुलिस लाइन के पास लोगों की भीड़ व कार सवार युवकों ने डाकिया को रोका और मारपीट कर मतपत्र की बोरी छीन ले गए। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...