योगी की महत्वाकांक्षी योजनाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता जा रहा है। निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने के चलते स्थानीय लोगो ने क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पाल से की।
मेडिकल कालेज के निर्माण में पीली ईंटे, मिट्टीयुक्त बालू 10एमएम की गिट्टी में 6एमएम की गिट्टी मिक्स करके किया जा रहा है निर्माण, पुरानी जंग और सीमेंट लगी सरिया का भी इस्तेमाल।
ये भी पढ़ें..भाजपा में शामिल हो सकते है पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली? तोड़ी चुप्पी..
निर्माण सामग्री में भ्रष्टाचार
तस्वीरों में नजर आ रहा की किस कदर पीली ईंटो से चिनाई का काम चल रहा है और चिनाई होते ही खामियों को छिपाने के लिए सीमेंट के घोल का छिड़काव कर दिया गया है, तो गिट्टी और बालू की भी क्वालिटी साफ नजर आ रही है।
निर्माण में लगे मजदूर बता रहे है कि 1 और 5 के अनुपात में सीमेंट बालू का मिश्रण तैयार किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो घटिया सामग्री की गाड़ियों को पहले वापस किया जाता है फिर सेटिंग के बाद अनलोड किया जाता है।
इस बात की शिकायत जब सत्तापक्ष के विधायक राजकुमार पाल स्थानीय लोगो ने की तो मौके पर जाकर उन्होंने जिम्मेदारों की क्लास भी लगाई लेकिन कोई फर्क नही पड़ा, जिसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री से समय मांगा है और इसकी शिकायत लिखित रूप में अब मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे।
दो साल से चल रहा है निर्माण कार्य…
बता दे कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से जिले में बन रहे मेडिकल कालेज के निर्माण का जिम्मा यूपी राजकीय निर्माण निगम को सौंपा गया, जिसके निर्माण में हैदराबाद की शिवांश इंफ्रा और उसके कंट्रेक्टरों ने निर्माण शुरू किया जो लगभग दो साल से जारी है। जबकि इसका निर्माण अभी भी अधर में है।
फिलहाल समय बताएगा कि मुख्यमंत्री इस निर्माण को कितनी गम्भीरता से लेते है। राजीकीय निर्माण निगम का महिला अस्पताल का भी प्रोजेक्ट घटिया निर्माण के चलते लगातार सुर्खियों में रहा था।
ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)