झरोखों से भ्रष्टाचार को अंजाम देते RTO बाबू कैमरे में हुए कैद

0 100

हरदोई– कहने को तो योगी सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने को लेकर कटिबद्ध है लेकिन कई सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार बदस्तूर जारी है। ऐसा ही एक बदनाम विभाग है RTO ऑफिस जहां, दलालो की भीड़ कम होने का नाम नही ले रही है। आलम ये है कि कुछ दलाल तो बाबुओं के साथ ऑफिस में बैठकर दिनभर अवैध वसूली किया करते हैं। मगर प्रशासन बिल्कुल इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।

Related News
1 of 791

 

मामला एआरटीओ आफिस हरदोई का है ; जहां योगी राज में भी दलालो का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तो सरकारी बाबू भी 2 रुपये का फार्म 10 रुपये में बेचते नजर आते हैं। बाबू द्वारा की जा रही अवैध वसूली के कारनामे को कैमरे में कैद होते देख पूरे एआरटीओ ऑफिस में हड़कंप मच गया। मगर इसके बाद भी जिला प्रशासन मौन नजर आ रहा है।अब देखना ये है कि कब जिला प्रशासन के आला अधिकारी इस ओर ध्यान देते हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...