प्रतापगढ़ः दुनिया में फैली कोरोना (coronavirus) की महामारी से निजात के लिए देश में लॉकडाउन के बीच धर्म के नाम पर लोगों को उल्लू बनाने वालों की कमी नहीं हैं। जिले के जेठवारा थानाक्षेत्र के शमशेरगंज में शुक्रवार को एक मंदिर में मूर्तियों को दूध पिलाने से कोरोना भाग जाने की अफवाह फैलाकर लॉकडाउन उल्लंघन व सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें..जमात में शामिल होने की बात छिपाई, एयू प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज
नोवेल कोरोन वायरस (कोविड-19) (coronavirus) के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी आदेश-निर्देशों को पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह द्वारा प्रतापगढ़ पुलिस को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर पर उक्त सम्बन्ध में निरन्तर सूचना एकत्रित की जा रही है।
SP ने दिया कार्रवाई का आदेश
जिले के जेठवारा थानाक्षेत्र में अफवाह फैलाकर भीड़ जुटाने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिषेक सिंह ने एसओ जेठवारा से कार्रवाई का निर्देश दिया। एसओ जेठवारा विनोद कुमार यादव की तरफ से इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया। एसओ ने अपनी तहरीर में लिखा कि जेटवारा क्षेत्र के ग्राम समशेरगंज कस्बा में राजेश कौशल पुत्र बेनी माधव द्वारा यह अफवाह फैलायी गयी है कि उसके घर के सामने पूजा हेतु बने मंदिर में शंकर जी की प्रतिमा दूध पी रही है।
13 लोगों पर मुकदमा दर्ज
इस अफवाह पर गांव के बहुत से लोग भीड़ लगाकर वहां पहुंच गये और शंकर जी की प्रतिमा को दूध पिलाने लगे। इन सभी व्यक्तियों द्वारा धारा 144 का उलंघन करते हुए जानबूझकर कोरोना जैसे संक्रामक महामारी के प्रति लापरवाही करते हुए उपेक्षापूर्वक एक साथ इकट्ठा होकर यह कार्य किया गया है, इसलिए इन लोगों में से चिन्हित 13 लोगों के विरुद्ध थाना जेठवारा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही और लोगों को भी चिन्हित करने हेतु विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें..जमात में शामिल होने की बात छिपाई, एयू प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)