coronavirus: सरकार का दावा नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन

सोशल मीडिया पर 3 महीने तक बढ़ाए जाने की थी अपवाह, मोदी सरकार ने किया खारिज

0 82

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर लगातार जारी है. इस बीच अच्छी खबर आ रही है कि मोदी सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के विचार शायद में नहीं है. दरअसल सरकार 21 दिन के लॉकडाउन का विस्तार करेगी के दावों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों को खारिज करते हुए सोमवार को केंद्र ने उन्हें आधारहीन करार दिया।

प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘अफवाहें और मीडिया रिपोर्ट्स हैं, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार 21 दिन के लॉकडाउन के बाद, इस अवधि का विस्तार करेगी। कैबिनेट सचिव ने इन र्पिोटों का खंडन किया है और कहा कि ये निराधार हैं।’

ये भी पढ़ें.. पाकिस्तान में जमकर कहर ढा रहा कोरोना, मरीजों तादाद बढ़कर हुई इतनी

लॉकडाउन को 3 महीने तक बढ़ाए जाने की थी अपवाह

यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन की समय सीमा को 3 महीने तक बढ़ाया जाएगा।

Related News
1 of 1,065

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की मध्यरात्रि से तीन सप्ताह के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि यह कोरोनावायरस (coronavirus) से निर्णायक रूप से लड़ने के लिए एक आवश्यक कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हाथ जोड़कर, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप जहां हैं, वहीं रहें।’ उन्होंने कहा कि वह इसके आर्थिक प्रभाव के प्रति सचेत हैं। हालांकि, यह एक छोटी चिंता है।

पीएम मोदी ने चेतावनी

मोदी ने चेतावनी दी, ‘अगर हम आने वाले 21 दिनों के लिए एक पूर्ण लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं, तो राष्ट्र 21 साल पीछे चला जाएंगा और कई परिवार तबाह हो जाएंगे।’

ये भी पढ़ें..lockdown: गरीबों के लिए मसीहा बना युवा स्वर्ण व्यवसायी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...