coronavirus: अम्बेडकरनगर में 13 और जमाती मिलने से फैली दहशत
20 मार्च को कैफियत एक्सप्रेस से वापस अम्बेडकरनगर लौटे थे जमाती
देश भर में कोरोना वायरस (coronavirus) से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन की मरकज़ से तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे 13 लोगों को अम्बेडकरनगर में पुलिस और प्रशासन ने ढूढ़कर राजकीय मेडिकल कालेज में क्वेरेंटाइन कराया है। क्वेरेंटाइन कराए गए इन 13 जमातियों ने अपने आप को जिले के हंसवर और टांडा कोतवाली क्षेत्र में छुपा लिया था।
ये भी पढ़ें..एटा: तब्लीगी जमात में शामिल हुए व्यक्ति को कराया आइसोलेट, भेजा सेंपल
जिसकी जानकारी होने पर प्रशासन ने एक व्यक्ति को तलाश कर जब उससे कड़ाई से पूंछताछ की तो उसके बताने के बाद 12 अन्य लोग भी दिल्ली में जमात से लौटना कुबूल किया, जिसके बाद प्रशासन ने इन सभी लोगों को प्राथमिक जांच के बाद राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में क्वेरेंटाइन करा दिया गया है जहां अब कोरोना (coronavirus) की जांच होगी।
कैफियत एक्सप्रेस से वापस लौटे थे जमाती
वहीं एसडीएम अभिषेक पाठक ने बताया कि हंसवर थाना क्षेत्र के भुलेपुर गांव में एक व्यक्ति की जानकारी मिली कि वह 20 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होकर लौटा है। उन्होंने बताया कि सीओ और मेडिकल टीम के साथ उस व्यक्ति को पकड़ कर जब उससे सख्ती से पूंछ तांछ की गई तो उसके बताने पर 12 अन्य लोग भी पकड़ में आये हैं।
बताया जा रहा है कि ये पहले महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक जमात में शामिल होकर वहीं से 19 मार्च को दिल्ली पहुंचे थे और 20 मार्च को ही ये लोग कैफियत एक्सप्रेस से वापस अम्बेडकर नगर लौटे हैं। उन्होंने जिले के लोगों से अपील भी की कि अगर ऐसे और लोग भी हों तो इसकी सूचना प्रशासन को जरूर दें, जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके।
ये भी पढ़़ें..प्रतापगढ़ में पकड़ गए तीन जमातियों में कोरोना की पुष्टी, मचा हड़कंप
(रिपोेर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बडेकरनगर)