Corona: महिलाओं ने संभाला मोर्चा, बाहरी लोगों के प्रवेश पर ऐसे लगाई रोक

0 72

बहराइच–कोरोना (Corona) वायरस फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर रखा है। बिना जरूरत लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। सरकार की यह मुहिम सही ढंग से परवान चढ़ सके।

यह भी पढ़ें-CORONA बदायूं: कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना छिपाने पर प्रधान व पूर्व प्रधान पर FIR दर्ज

(Corona) इसके लिए शहर के अकबरपुरा मोहल्ले की महिलाओं ने भी कमान संभाल लिया है। मोहल्ले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बोर्ड लगाया गया है। महिलाएं दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर मोहल्ले मेंं मुस्तैद हैं।

Related News
1 of 163

कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण से पूरा विश्व बेहाल है। इस पर नियंत्रण के लिए देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन के दौरान बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकल पाएं। इसकी निगरानी जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। कानून का उल्लघंन करने पर सजा का भी प्रावधान किया गया है। लोग भी जागरूक हो रहे है। शहर के अकबरपुरा मोहल्ला निवासी समीरा, सुफियाना, खुशबु, सिमरन, राबिया, शाहजहां, रजिया, मुम्ताज ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण एक-दूसरे के माध्यम से फैलता है। इस पर सही ढंग से रोकथाम हो सके। इसके लिए मोहल्ले के मुख्य द्वार पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए बोर्ड लगाया गया है।

यह भी पढ़ें-Corona से निपटने के लिए लखनऊ में एपिडेमिक रेस्पॉन्स सेंटर (ERC) की स्थापना

महिलाओं ने बताया कि सरकार के साथ ही हम सभी को भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है। मोहल्ले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध से (Corona) संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। मुख्य द्वार पर लोगों के प्रवेश न होने के लिए सही ढंग से निगरानी की जा रही है। इसके लिए महिलाओं की टीम बनाई गई है। यह टीम क्रमबद्व तरीके से ड्यूटी पर मुस्तैद रहती है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...