Corona: सितंबर तक आ जाएगा वायरस का टीका, इतनी होगी कीमत…

0 49

दिल्ली–दुनिया भर में फैले Corona वायरस ने अब तक दो लाख से अधिक लोगों की जान ली है जबकि 30 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। सभी देश कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म करने की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें-Lockdown: यूपी मेट्रो के कर्मठ अधिकारी घर से ही पूरी कर रहे जिम्मेदारी

Related News
1 of 1,062

वैज्ञानिकों की इन कोशिशों के बीच भारत में कोरोना Corona वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि यदि ट्रायल सफल रहा तो इसी साल सितंबर या अक्टूबर तक कोरोना Corona वैक्सीन बाजार में उतारी जा सकती है। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अडर पूनावाला ने बताया कि इस टीके की कीमत 1,000 रुपये के करीब हो सकती है।पूनावाला ने कहा कि वह जोखिम लेते हुए कोरोना के टीके के एडवांस परीक्षण से पहले ही इसके उत्पादन की कोशिश करेंगे।उन्होंने बताया कि अगले महीने के अंत से ही इसका उत्पादन शुरू हो सकता है और परीक्षण सफल रहा तो सितंबर या अक्टूबर तक इसे बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि ब्रिटेन ने अभी टीके के क्लीनिकल ट्रायल की घोषणा की है जबकि हमने उत्पादन की पहल कर दी है।

ट्रायल सफल रहा तो कोरोना Corona वैक्सीन की पहली खेप सितंबर या अक्टूबर में बाजार में उतार दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमने वैक्सीन बनाने का फैसला पहले इसलिए लिया है ताकि ट्रायल सफल होने के बाद इसे तुरंत बाजार में लाया जा सके।अगर ट्रायल के सफल होने के बाद उत्पादन शुरू किया गया तो इसमें काफी वक्त लग जाएगा।हमारी कोशिश है कि हम वैक्सीन को जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचा सकें।उन्होंने बताया कि मई के अंत तक इसका ह्यूमन ट्रायल भी पूरा कर लिया जाएगा।अगले तीन हफ्तों में वैक्सीन का उत्पादन शुरू होगा पूनावाला ने बताया कि अगले तीन हफ्तों में वैक्सीन बनाने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी हर महीने 40 से 50 लाख डोज बनाएगी।

इसके बाद उत्पादन को और तेजी से बढ़ाया जाएगा और कंपनी हर महीने 1 करोड़ वैक्सीन बनाने लगेगी। सितंबर-अक्टूबर तक उत्पादन बढ़कर हर महीने 4 करोड़ तक पहुंच सकता है। बाद में इसे हम दूसरे देशों भी निर्यात करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...