उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में रिकॉर्ड 113 मौते

यूपी में कोरोना वायरस से अब तक 4606 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि मंगलवार को 6895 नए मामले सामने आए है...

0 603

उत्‍तर प्रदेश में covid-19 का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड 113 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6895 नए मामले सामने आए हैं. उत्‍तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक, प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की कुल संख्या 67335 है और 2,52,097 लोग अब तक पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें..IPL की तैयारियों का जायजा लेने यूएई पहुंचे सौरव गांगुली

यूपी में अब तक 4606 की मौत

कोरोना

Related News
1 of 1,053

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 113 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ा है और यह एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्‍या है. इसके साथ यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों में से 4606 लोगों की अभी तक मृत्यु हुई है.

उन्‍होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1,48,118 सैंपल्स की जांच की गई. यूपी में अब कुल टेस्टिंग की संख्या 77,84,281 हो गई है. वहीं, प्रदेश में 35,293 लोग होम आइसोलेशन में हैं और अब तक 1,61,273 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,25,980 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है.

25 सितंबर से 46 दिनों के लिए फिर होगा देशव्यापी लॉकडाउन ! जानिए पूरा सच..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments