लखनऊ में मिला कोरोना वायरस का मरीज,मचा हड़कंप

लखनऊ के गोमती नगर की रहने वाली है पीडिता

0 69

लखनऊ: चीन से फैला कोरोना वायरस (Corona virus) अब तक दुनिया के 122 देशों में पहुंच चुका है.वहीं राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस (Corona virus) का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. कनाडा से लखनऊ आई महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस (Corona virus) की पुष्टि केजीएमयू की है. डॉक्टर का जांच के लिए बीते दिनों सैंपल लिया गया था. मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें..लखनऊःजांच से पहले चोरी हुई शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की ऑडिट फाइलें

Related News
1 of 449

हालांकि पूरे विश्व में (WHO) विश्व स्वास्थ संगठन की तरफ से कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है.बता दें कि संक्रमित मरीज टोरंटो से लंदन फिर मुंबई होते हुए 8 मार्च को लखनऊ पहुंची थी. हालांकि राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर से उनके प्राथमिक जांच भी की गई थी, लेकिन उस समय लक्षण सामने नहीं आए थे. ऑब्जरवेशन प्रक्रिया के दौरान मरीज के सैंपल को केजीएमयू में भेजा गया था, जहां पर उसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.मरीज पेशे से डॉक्टर हैं.

हालांकि गोमती नगर में रहने वाले मरीज के पति में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाएंगे और उनको भी आइसोलेशन वार्ड में ही निगरानी के लिए रखा गया है, जहां पर उनकी केजीएमयू में कोरोना वायरस से संबंधित तमाम तरह की जांच भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें..कोरोना महामारी घोषित,अगले 35 दिन के लिए दुनिया से कटा भारत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...