हाथरस में मिला कोरोना का नया संदिग्ध, अस्पताल में भर्ती

युवक नेपाल के काठमांडू गया हुआ था.

0 24

हाथरसः देश में हर तरफ कोरोना वायरस का डर लोगो मे दिखाई दे रहा है। वही एक युवक corona virus से पीडित हाथरस में भी मिला है।

यूपी के हाथरस जिले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला,जिसे स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। इस मरीज का सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह युवक नेपाल घूमने गया था और 22 फरवरी को वहां से अपने घर लौटा था। इसे खांसी,जुकाम और बुखार की शिकायत है। सतर्कता बरतते देखते हुए स्वास्थ विभाग ने corona virus से पीड़ित युवक को संदिग्ध मानते हुये अस्पताल में ही बने कोरोना वार्ड में भर्ती कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः-हर खांसी – जुकाम कोरोना संक्रमण नहीं, जानें कब करवाना चाहिए टेस्ट

Related News
1 of 861

हाथरस जिले के मुरसान इलाके का रहने वाला एक युवक नेपाल के काठमांडू गया हुआ था जब वह 22 फरवरी को वहां से लौटा कर आया तो शुक्रवार को उसे खांसी,जुकाम और बुखार की समस्या हुई तो वह 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा,जहां उसे कोरोना जैसे लक्षण के आधार पर संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-सावधान ! चीन से घूमकर आए तीन यात्री लखनऊ में गुम, मचा हड़कंप

वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ डा.बृजेश कुमार राठौर ने बताया कि एक व्यक्ति नेपाल से 22 फरवरी को आया था वह कह रहा है कि उसे खांसी जुकाम और बुखार भी आया था लेकिन उसे बुखार नहीं है इसको हम संदिग्ध मानते हैं इसकी जांच कराएंगे बीमारी की पुष्टि ना होने तक उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...