सावधान ! चीन से घूमकर आए तीन यात्री लखनऊ में गुम, मचा हड़कंप

तीनों यात्रियों में कोविड-19 के लक्षण पाए गए थे.

0 46

लखनऊ–चीन में फैले कोरोना वायरस ने इस समय तहलका मचा रखा है। इस बीच लखनऊ में चीन से लौटे तीन यात्रियों के लापता होने से राजधानी में हड़कंप मच गया है।

Related News
1 of 1,031

दरअसल पिछले हफ्ते अलग-अलग तारीखों में लखनऊ एयरपोर्ट पर चीन से यात्रा कर लौटे तीन यात्रियों की तलाश की जा रही है लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। इन तीनों की लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर जांच की गई थी और उनमें कोविड-19 के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद उन्हें महाराजगंज और देवरिया जिले में उनके घरों को भेज दिया गया था और 14 दिनों तक वहां रहने को कहा गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार तीनों यात्रियों को ट्रैक करने के लिए कहा गया था। जब महराजगंज और देवरिया से हेल्थ टीम पासपोर्ट पर दिए गए अड्रेस पर पहुंचे तो उनमें से कोई भी वहां नहीं मिला।

सीएमओ कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने कहा कि लापता लोगों में दो महिलाएं शामिल हैं। इनमें से एक महिला 27 साल की है, जो कि भनौली पनियरा क्षेत्र की रहने वाली है, वहीं दूसरी महिला 23 साल की है, जो महराजगंज इलाके की रहने वाली है। इनमें से एक महिला लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में स्थित एक प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में रहती है, वहीं दूसरी फैजाबाद रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के पास रहती है। इसके अलावा तीसरे व्यक्ति की उम्र 22 साल है, और वह देवरिया का मूल निवासी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...