Corona virus से भारत में पहली मौत
कर्नाटक के रहने वाले मृतक 76 वर्षीय मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी सऊदी अरब से लौटा था
न्यूज डेस्कः चीन से फैल कोरोना वायरस (Corona virus) से विश्व में हजारों मौते हो चुकी है। वहीं अब भारत में कोरोना वायरस वायरस (Corona virus) से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना से कर्नाटक में कलबुर्गी के रहने वाले 76 वर्षीय मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी नामक बुजुर्ग की मौत हो गई, जो सऊदी अरब से लौटे थे। इस मरीज के पहले से वायरस से संक्रमित होने का संदेह था।
ये भी पढ़ें..लखनऊ होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर मंडराया संकट,ये है बड़ी वजह
फिलहाल देश में 74 लोग इस वायरस (Corona virus) से संक्रमित हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सहित कुछ अन्य जगहों पर स्कूल, कॉलेज तथा सिनेमाघर बंद करने के आपात उपाय किए गए हैं।
वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने बताया कि हाल ही में सऊदी अरब से लौटे मोहम्मद हुसैन के नमूनों की जांच में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उन्होंने ट्वीट किया है कि इस बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, उन्हें पृथक रखने और प्रोटोकॉल में शामिल अन्य कदम उठाए जा रहे हैं।
उधर केन्द्र और राज्यों की सरकारें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कमर कस रही हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है।बता दें कि इस वायरस के संक्रमण से अभी तक दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत हुई है और करीब 1,25,293 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस से इस्तीफा देते ही बढ़ीं ज्योतिरादित्य की मुश्किलें, जमीन घोटाले की होगी जांच