कोरोना महामारी घोषित,अगले 35 दिन के लिए दुनिया से कटा भारत

इस प्रतिबंध से राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी.

0 46

न्यूज डेस्कः चीन,इटली और ईरान में महामारी बने कोरोना वायरस (Corona virus) को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी महामारी घोषित किया है. वहीं भारत ने कोरोना वायरस (Corona virus) के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है.बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक, 13 मार्च को शाम 5.30 बजे से अगले 35 दिन के लिए दुनिया के किसी भी व्यक्ति के वीजा रद्द कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें..भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा

इस प्रतिबंध से राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी.यही नहीं सरकार ने यह भी कहा है भारतीय नागरिकों को कठोरतापूर्वक यह सलाह दी जाती है कि गैरजरूरी विदेशी यात्राएं न करें. अगर वे कहीं से भी यात्रा करके वापस लौटते हैं तो उन्हें कम से कम 14 दिन तक लोगों से अलग रखा जा सकता है.

Related News
1 of 1,066

उधर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है, ‘ हमारे आंकलन के मुताबिक COVID-19 अब महामारी बन चुका है. स्वास्थ्य संगठन पूरी दुनिया में फैल रहे इस वायरस (Corona virus) की सक्रियता से चिंतित है. यह खतरनाक स्तर पर पहुंच रहा है.’

गौरतलब है कि भारत में कोरोना (Corona virus) के 69 मामले हो गए. सबसे ज्यादा जयपुर में 18, इसके बाद केरल में 14, महाराष्ट्र में 11 और उत्तर प्रदेश में 9 मामले सामने आए हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए हम कई सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें..एक करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार ,ऐसे करता था तस्करी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...