कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर भरपा रहा है। वहीं घातक कोरोना वायरस (Corona virus) सिर्फ बड़ों या बूढ़ों पर ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी घातक साबित हो रहा है। इस वायरस (Corona virus) से अब अमेरिका में 6 सप्ताह के शिशु की मौत हो गई है। बता दें कि इस लाइलाज बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों में उसकी उम्र सबसे कम थी।
यह जानकारी कनेक्टिकट राज्य के गवर्नर ने दी। गवर्नर नेड लैमंट ने बुधवार को ट्वीट किया कि नवजात को गत सप्ताहांत जब अस्पताल लाया गया था तो उसमें कोई गतिविधि नहीं हो रही थी और उसे फिर बचाया नहीं जा सका। गत रात जांच से पुष्टि हो गई कि वह कोविड-19 से संक्रमित था।
ये भी पढ़ें..मरकत जमात से लौटे 15 संदिग्धों को अम्बेडकरनगर से दबोचा गया
कोविड-19 के कारण सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखदायी घटना है। हमारा मानना है कि यह कोविड-19 के कारण सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत का मामला है। गत सप्ताह इलिनोइस के अधिकारियों ने बताया था कि वे 1 साल से कम उम्र के बच्चे की मौत की जांच कर रहे हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह बच्चा 9 महीने का था।
अबतक करीब 4,476 लोगों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि तेजी से फैल रहे इस लाइलाज बीमारी (Corona virus) से अमेरिका में करीब 4,476 लोगों की मौत हो चुकी है। इसे उम्रदराज लोगों के लिए अधिक खतरनाक माना जा रहा है हालांकि अस्पतालों में युवा मरीज भी देखे जा रहे हैं। कनेक्टिकट की सीमा से लगते न्यूयॉर्क राज्य में कोविड-19 से करीब 2,000 लोग जान गंवा चुके हैं।न्यूयॉर्क, कनेक्टिकट और न्यू जर्सी के निवासियों को घरों में रहने का आदेश दिया गया है। तीनों राज्य से संक्रमण के 1,00,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें..मरकज में आए 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि, करीब 1700 लोग हुए थे शामिल