न्यूज डेस्क– दुनिया भर में कोरोना वायरस (corona virus) से करीब 3 लाख लोग संक्रमित हैं और लगभग 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7 हो गया है।
अम्बेडकरनगर: सरकारी आदेश की अवहेलना, खुले शापिंग मॉल
आज ही बिहार में पहली मौत और मुंबई में दूसरी मौत का मामला सामने आया है। गुजरात में भी एक मौत दर्ज की गई है। अब तक भारत में करीब 332 लोग (corona virus) संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के संक्रमण से बिहार में पहली मौत हो गई है। मरने वाले शख्स का नाम सैफ अली बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 38 साल थी। इस शख्स को कल रात पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले ही कतर से वापस लौटा था। वहीं मुंबई से दूसरी मौत होने की भी खबर सामने आ रही है। मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा 6 पर पहुंच चुका है।
भारत में अब तक कोरोना वायरस (corona virus) की वजह से करीब 332 लोग संक्रमित हैं और 7 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस (corona virus) से मरने वालों की संख्या करीब 3 लाख हो चुकी है और लगभग 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे खराब हालत इटली की है, जहां पर मौत की दर 9 फीसदी है।