अम्बेडकरनगरः कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल अलर्ट

10 बेड़ो वाले इस आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह से एलर्ट पर रखा गया

0 40

अम्बेडकरनगर — चाइना से शुरू होकर कोरोना वायरस बड़ी तेजी से लगभग पूरे विश्व मे अपना पाव पखार रहा है .वही अब भारत भी इस वायरस से अछूता नही रहा.देश के अलग-अलग राज्यो में इस वायरस के पॉजीटिव मरीज मिलने से स्वाथ्य विभाग में हड़कंप मच गया है .

वहीं कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से एलर्ट दिख रहा है .यूपी के आगरा में कोरोना के मरीजों के मिलने से पूरा प्रदेश एलर्ट हो गया है .सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को हर संभव मदद के लिए एलर्ट कर दिया है .उसी कड़ी में अम्बेडकरनगर में भी स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना नजर आ रहा है .जिला अस्पताल के महिला विंग में कोरोना वार्ड बना दिया गया है .

Related News
1 of 34

10 बेड़ो वाले इस आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह से एलर्ट पर रखा गया है .यह वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है .सुरक्षा के सभी संसाधनों से युक्त डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रहेंगे मरीज .सीएमएस ने बताया कि सभी संसाधनों से युक्त कर दिया गया है .सुरक्षा किट भी मंगा ली गयी है .किसी तरह की कोई समस्या नही है .पूरी तैयारी कर ली गयी हैफिलहाल अभी कोई संदिग्ध मरीज नही मिला है .

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...