खुशखबरी ! कोरोना की वैक्सीन ‘दवा’ बनकर तैयार…

इस दवा-वैक्सीन को यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन और अमेरिकी ने मिलकर बनाया,

0 364

न्यूज डेस्कः  चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस पूरे विश्व को अपने आगोश में ले लिया है, जिसका खौफ अब पूरी दुनिया में भी देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस (Corona vaccine) से पूरी दुनिया में 108,610 लोग संक्रमित हैं। जबकि 3825 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से यूरोपियन यूनियन और अमेरिका भी से परेशान है।

हालांकि अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि कोरोना वायरस की दवा यानी वैक्सीन (Corona vaccine) बनकर तैयार हो चुकी है। वहीं अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के वैज्ञानिक अगले माह से इंसानों पर कोरोना वायरस के वैक्सीन का परीक्षण यानी ह्यूमन ट्रायल करेंगे।

ये भी पढ़ें.. Corona का खौफ, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया बड़ा निर्देश

Related News
1 of 1,861
अगले माह होगा परीक्षण

अगले माह यानी अप्रैल से यूके और अमेरिका में कोरोना वायरस के वैक्सीन यानी टीके के जो इंसानी परीक्षण शुरु होंगे, उसे यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन और अमेरिकी दवा कंपनी मॉडर्ना और इनवोइओ ने मिलकर बनाया है। दरअसल डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक अगर इंसानों पर कोरोना के वैक्सीन का परीक्षण सफल होता है तो उस टीके से दुनिया भर के कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज किया जाएगा। अमेरिकी दवा कंपनियों ने कहा है कि इस संयुक्त ह्यूमन ट्रायल के अलावा अपनी तरफ से भी इंसानों पर परीक्षण करेंगे।

ये भी पढ़ें.. कोरोना को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म…

इंपीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिक प्रोफेसर रॉबिन शैटॉक ने कहा कि कोई भी वैक्सीन शुरुआती दौर में वायरस को सिर्फ रोक सकती है। ताकि बीमारी ज्यादा फैले न। इंसानी शरीर में ही बेहद कमजोर हो जाए। उन्होंने कहा अगर इंसानों पर शुरुआती परीक्षण सफल रहे तो हम उन देशों में दवाइयां भेजेंगे जहां सच में लोग कोरोना से संक्रमित है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...