Corona Update UP: राजधानी लखनऊ में कोरोना ने दी दस्तक, यूपी में बढ़ने लगे मरीज
Corona Update UP: देश में एक बार फिर कोरोना (corona virus JN.1 variant) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में 640 कोरोना (Covid-19) के नए मामले सामने आए हैं। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,997 पहुंची गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। यहां थाईलैंड से लौटी 75 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल महिला को घर में ही आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। बता दें कि लखनऊ में जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है वह आलमबाग के श्रृंगार नगर इलाके में रहने रहने वाली है।
थाईलैंड से आई बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मिली जानकारी के मुताबिक महिला एक हफ्ते पहले ही थाईलैंड से लखनऊ आई थी। 75 वर्षीय महिला को सर्दी-बुखार होने पर कोरोना की जांच कराई गई। तीन टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद गुरुवार को उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हुई है कि मामला JN.1 सब वैरिएंट का है या नहीं।
हालांकि लखनऊ से पहले नोएडा-गाजियाबाद और बुलंदशहर में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। साथ ही मरीजों पर नजर रखी जा रही है। बताया जाता है कि नोएडा में मिला संक्रमित व्यक्ति करीब एक सप्ताह पहले नेपाल से लौटकर आया है। तबीयत खराब होने पर उन्होंने टेस्ट कराया तो RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
ये भी पढ़ें..Corona New Variant JN1: कोविड के नए वेरिएंट ने बजाई खतरे की घंटी, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने
कोरोना के नए वैरिएंट को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
उधर कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से घबराने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। राज्य में कोविड का नया सब-वैरिएंट पूरी तरह नियंत्रण में है।
स्वास्थ्य विभाग किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य में बड़े पैमाने पर टेस्ट किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है। यह कोरोना का कोई वैरिएंट नहीं, बल्कि सब वैरिएंट है।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)