Corona: यूपी में परिवहन निगम के लिये जारी किये गये निर्देश

बस स्टेशनों, कार्याशालाओं एवं समस्त कार्यालयों में Corona वायरस फैलाव की रोकथाम के निर्देश

0 37

लखनऊ : उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा0 राज शेखर द्वारा परिवहन निगम Transport Corporation की बसों, बस स्टेशनों, कार्याशालाओं एवं समस्त कार्यालयों में Corona वायरस फैलाव की रोकथाम के निर्देश दिये गये:-

1. समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अपने कार्यालय, निगम एवं अनुबन्धित बसों को विसंक्रमित करने हेतु स्थानीय चिकित्सकों की सलाह पर नियमित रूप से विसक्रंमित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, बसों की आन्तरिक सफाई करते समय सीटों तथा दरवाजों के हैन्डल को भी नियमित रूप से विसंक्रमित करायें।यात्रियों के हाथों की सफाई/धुलाई कराने की व्यवस्था की जाय। इस सम्बन्ध में सभी चालक/परिचालक एवं कर्मचारियों को संवेदनशील बनाया जाय।

Corona का खौफः इजरायली यात्रियों के छींकते ही रोकी गई राजधानी एक्सप्रेस,फिर जो हुआ…

2. समस्त बस स्टेशनों पर उपलब्ध ध्वनि उद्गोषक यंत्र के द्वारा यात्रियों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने एवं बचाव हेतु उद्घोषणा यथासम्भव आनवरत रूप से की जाय।

Related News
1 of 1,037

3. समस्त बस स्टेशनों के यात्री प्रतीक्षालय, चालक/परिचालाक विश्राम गृृह, शौचालय आदि का प्रतिदिन समय-समय पर विसंक्रमण कराया जाय।

4. सम्बन्धित क्षेत्रीय प्रबन्धक/सेवा प्रबन्धक एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, मुख्य चिकित्साधिकारी अथवा स्थानीय चिकित्सकों से नियमित रूप से सम्पर्क में रहते हुये उनसे समय-समय पर कोरोना वायरस से सम्बन्धित जानकारियॉ प्राप्त करते रहें। यदि किसी यात्री में कोरोना वायरस से सम्बन्धित लक्षण होना प्रतीत होते है तो तत्काल उसे निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया जाय एवं इस तथ्य की सूचना मुख्यालय स्थित कट्रोल रूम के नं0 1800-180-2877 पर आवश्य दें।

5. सभी बस स्टेशनों पर चिन्हित उपयुक्त स्थान पर 20-20 लीटर के कन्टेनर (टोटी सहित) डिटॉल/सेवलान मिश्रित जल रखा जाय तथा बस स्टेशन पर उपलब्ध समस्त यात्रियों को इस मिश्रण को अपने हाथों को विसंक्रमित करने के निमित्त उपयोग में लाने हेतु बस स्टेशन अवस्थित उद्घोषणा यंत्र द्वारा जागरूक कराया जाय।

निगम मुख्यालय Transport Corporation में गठित अनुश्रवण कमेटी द्वारा प्रबन्ध निदेशक को यह अवगत कराया गया कि आज दिनांक 16.03.2020 सायंकाल तक परिवहन निगम में Corona वायरस का कोई भी प्रकरण नही पाया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...