बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच लैब खोलने की तैयारियां शुरू
बदायूं–बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज को कोरोना जाँच लैब बनाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा करने के बाद से बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना लैब को लेकर तैयारियां जोरो से चल रही है ।
लैब का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार और बदायूं स्वास्थ्य विभाग भरपूर तैयारी कर रहा है। ताकि कोरोना वायरस को हराया जा सके। डीएम कुमार प्रशांत ने बताया की बदायूं जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रदेश सरकार ने लैब खोलने लिए साढ़े चार करोड़ रुपए बजट व प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में BSL-03 लैब खोलने का कार्य शुरू हो गया है । अब यहां पर कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच होना शुरू हो जाएगी इस लैब में शुरू होने के बाद प्रतिदिन लगभग 100 सैंपलओं की जांच हुआ करेगी।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना,बदायूं )