राहत भरी खबर: एटा में Corona के संदिग्ध की रिपोर्ट आई नेगेटिव
जिला प्रशासन ने कुछ राहत भरी सांस जरूर ली है
एटा: जिला अस्पताल में Corona का संदिग्ध मरीज उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने कुछ राहत भरी सांस जरूर ली है।
एटा जनपद में Corona का संदिग्ध मरीज उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें बीते 13 मार्च को मथुरा में विदेशी सैलानियों से मुलाकात करने के बाद व्यक्ति बीमार पड़ गया था, जिसके बाद उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मरीज आइसोलेशन वार्ड के बजाय अन्य जगह भी आराम से घूम रहा था और परिजन भी आइसोलेशन वार्ड में बिना मास्क लगाए जा रहे थे तो कहीं न कहीं जिला अस्पताल में डॉक्टरों की घोर लापरवाही देखी गई। जबकि डीएम और एसएसपी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर आइसोलेशन वार्ड को सुरक्षित रखने के लिए कहा था ।
सावधान ! एटा में मिला Corona का संदिग्ध, अस्पताल में खुलेआम घूम रहा मरीज
हालांकि जांच के बाद जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मरीज एटा के विजयनगर का रहने वाला है। पूरे मामले में सीएमएस आर के अग्रवाल का कहना है कि कोराना संदिग्ध मानते हुए मरीज को कल भर्ती कराया गया था, जिसके बाद जांच रिपोर्ट के लिए अलीगढ़ मेडीकल भेजी गई थी जहां से रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि मरीज को अभी भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर रखा है। 48 घंटे के बाद उन्हें जांच के लिए पुनः रिपोर्ट भेजी जाएगी जिसके बाद नेगेटिव आने पर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)