Corona का खौफ: लखनऊ का शाहीन बाग खाली, घर लौटी प्रदर्शनकारी महिलाएं

प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया है।

0 25

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी प्रदर्शन चल रहे हैं। सरकार लगातार प्रदर्शनकारियों से Corona के चलते धरना समाप्त करने की अपील कर रही है।

यह भी पढ़ें-अथर्ववेद की इस विधि से दूर होगा Corona, सरकार से वैज्ञानिक मान्यता देने की मांग

कोरोना वायरस (Corona) की दहशत को देखते हुए लखनऊ के घंटाघर में तो प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया है। बता दें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ लंबे वक्त से प्रदर्शन चल रहा था।

Related News
1 of 449

यूपी की योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ समेत 15 जिलों को लॉकडाउन कर दिया। इसके बाद महिलाओं ने प्रदर्शन बंद कर दिया है और वे वापस लौट गई हैं।

लंबे वक्त से लखनऊ के क्लॉक टॉवर के नजदीक CAA के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाएं जब कोरोना (Corona) की दहशत से प्रदर्शन को तौबा कर गईं तो वहां अन्य क्षेत्रों जैसा सन्नाटा पसर गया।

यह भी पढ़ें-बेखौफ चोरों ने राजधानी की गाज़ीपुर पुलिस की रात्रि गस्त की खोली पोल, किया ये…

इसके साथ ही भीड़ को देखते हुए कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की आशंकाओं पर कहीं न कहीं लगाम कसती नजर आई। प्रदर्शनकारी महिलाओं के इस कदम से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...