जमातियों ने औरैया को भी डाला मुश्किल में, 13 में चार निकले Corona पॉजिटिव

0 44

औरैया–औरैया जिला भी कोरोना (corona) के कहर से अछूता ना रह सका, दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र में स्थित तब्लीगी जमात से निकले 13 जमाती जिनमें से 11 लोग शामली जिले में कैराना के और 2 लोग तेलंगाना के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें-Corona:पुलिस अधीक्षक ने 400 पुलिस जवानों को बांटे कोरोना से बचाव के लिये सूट

इन्हे पुलिस/स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औरैया के एक मदरसे से पकड़ा था उसके बाद एहतियातन प्रशासन ने जिला अस्पताल चिचौली में क्वारेंटाइन सेण्टर में भेजा था और उन सभी की कोरोना (corona) संक्रमण की जांच भी कराई गयी थी। उनमे से 4 जमातियों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है जिसकी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने भी पुष्टि कर दी है।

Related News
1 of 18

जिला अधिकारी औरैया ने बताया कि 4 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन सभी को दिबियापुर स्थित MCS Wing के Level 1 हॉस्पिटल में भेज दिया गया है शेष दो और लोगो की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी, इसके साथ ही इन 13 जमातियों को जहाँ से पकड़ा गया था उस पुरे क्षेत्र को सेनेटाइज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जिसके लिए नगर पंचायत, DPRO और फायर विभाग की टीम को आदेशित कर दिया गया है साथ ही उस क्षेत्र के 3 KM आसपास क्षेत्र में सेंनेटाइजेशन के बाद वहां के सभी लोगों की भी प्राथमिक जांच की जाएगी और यदि किसी को बुखार या अन्य सिम्टम मिलते है तब उनकी कोरोना (corona) जांच की जाएगी इसके साथ ही उस क्षेत्र में अब लॉक डाउन अब और सख्ती से लागु किया जायेगा लेकिन साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी अपील की है कि इस सूचना से घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि ये लोग बाहर से ही संक्रमित होकर यहाँ 15/16 मार्च के बाद आये थे क्योकि इनकी काल डिटेल की जांच में यह पाया गया है कि ये सभी 15/16 मार्च को दिल्ली हजरत निजामुद्दीन के आसपास ही थे।

इन रिपोर्टों के आने के बाद अब प्रशासन का काम बढ़ गया है क्योकि अब प्रशासन को यह पता लगाना होगा कि जो जमाती कोरोना (corona) संक्रमित निकले है वे सभी तब से लेकर पकडे जाने तक किन किन लोगो संपर्क में आये है।

हालाँकि जिलाधिकारी ने औरैया की जनता को आश्वस्त किया है कि अब इनसे और आसपास रहने वाले लोगों से मिल कर जानकारी ली जाएगी कि ये लोग किस किस से मिले थे उन सभी की सूची बना कर यदि उनमे कोई लक्षण मिलते है तो उनकी भी जांच कराई जाएगी लेकिन इस खबर से घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है।

(रिपोर्ट- वरूण कुमार, औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...