Corona: पीएसी जवान ने पीएम फंड में दिए 50 हजार

0 35

वाराणसी–कोविड-19 कोरोना (corona) संक्रमण महामारी से निपटने के लिए 36 वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी में तैनात मुख्य आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने बेतन से रु 50,000 का स्वैच्छिक अंशदान जमा किया है।

यह भी पढ़ें-शादी के दूसरे ही दिन हो गया Lockdown, 22 दिन से फंसे हैं 36 बाराती, हो गई ये हालत

36 वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी में तैनात मुख्य आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने बेतन से रु 50,000 का स्वैच्छिक अंशदान जमा किया है। कोरोना (corona) संक्रमण महामारी से निपटने के लिए पीएसी प्रमुख द्वारा पीएसी जवान के इस मानवतापूर्ण मानवीय सम्बेदना के कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। राजेन्द्र प्रसाद सिंह का यह कार्य यूपी पीएसी की मानवीय संवेदना की बानगी है।

बताते चले कि पीएसी प्रमुख द्वारा कोरोना (corona) संक्रमण महामारी से निपटने के लिए लाकबन्दी से उतपन्न असहज स्थिति में मद्दत का हाथ बढ़ाते हुए पीएसी वाहिनियो एवम व्यवस्थापन स्थलों के आसपास गरीबो को भोजन प्रदान करने व अन्य सहायता करने के उद्देश्य से ऑपरेशन साहयोग चलाया गया है,जिसके तहत पीएसी जवानों द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर गरीबो को भोजन व आवश्यक सामग्री लगातार वितरित किया जा रहा है।

Related News
1 of 18

यह भी पढ़ें-Corona: माइक्रो ATM से लोगों को घर पर ही पहंचाई जाएगी धनराशि, पायलट प्रोजेक्ट शुरू

सूत्रों की माने तो महामारी से निपटने के लिए यूपी पीएसी के सभी जवान अपना एक दिन का वेतन स्वेच्छया इकठ्ठा कर रहे है जिसे समेकित रूप से मुख्यमंत्री को कोरोना corona वायरस संक्रमण से निपटने हेतु सुपुर्द किया जाएग।

कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में प्रदेश पीएसी द्वारा महामारी से निपटने के लिए मानवीय सम्बेदना का अनोखा अनुकरणीय नमूना प्रस्तुत किया जा रहा है तथा प्रदेश पुलिस का मानवीय चेहरा उजागर करते हुए कम्युनिटी पुलिसिंग की नजीर पेश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-CORONA बदायूं: कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना छिपाने पर प्रधान व पूर्व प्रधान पर FIR दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...