Corona: सावधान ! Ola-Uber का सफर पड़ सकता है महंगा, अपनाए ये टिप्स…

कार के किसी भी पार्ट को छूते वक्त न्यूज पेपर का प्रयोग करें, नहीं तो हैंड ग्लब्स लगा के ही छुएं

0 38

कोरोना वायरस (Corona Ola- Uber) के खौफ से पूरी दुनिया दहशत में है. वहीं भारत में कोरोना (Corona ) के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे है. इसी को ध्यान रखते हुए अब भारत में भी वर्क फ्रॉम होम को लागू कर दिया गया है. लेकिन अब भी तमाम लोगों को ऑफिस के और दूसरे कामों से बाहर निकलने के लिए ट्रैवेल करना पड़ता है.

माना जा रहा है कि सार्वजनिक वाहनों के प्रयोग के बजाय यदि आप ओला-ऊबर (ola-uber) जैसी निजी टैक्सियों की सेवा लेते है तो कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से बचा जा सकता है. लेकिन यह सही नहीं है क्योंकि भले ही ऐसा लगता हो कि हम (ola-uber) ट्रैवल करते वक्त अकेले यात्रा करते हैं पर दिन भर में उसी टैक्सी में न जाने कितने लोगों ने ट्रैवेल किया होता है. ड्राइवर भी इस दौरान कई लोगों के संपर्क में आता है. इसके अलावा टैक्सी में बैठते और उतरते वक्त हम कार की हैंडिल, गेट, एसी नॉब और न जाने कितनी चीजों को छूते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के वार से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है…

ये भी पढ़ें.. यहां दर्जनों ग्रामीणों की अचानक बिगड़ी हालत, मचा हड़कंप

इन बातों का जरुर रखें ध्यान..

दरअसल कोरोना वायरस से बचने के लिए आप अपने साथ डिस्पोज़ेबल हैंड ग्लब्स और न्यूज पेपर रख सकते हैं. कार के किसी भी पार्ट को छूते वक्त न्यूज पेपर का प्रयोग कर सकते हैं या तो हैंड ग्लब्स लगा के ही छुएं. इसके अलावा अपने हाथ को लगातार धोते रहें और हाथों को सैनिटाइज़ करते रहें.

Related News
1 of 1,066

इसके अलावा कोरोना वायरस से बचने के लिए टैक्सी ड्राइवर द्वारा भी कुछ कदम उठाया जा सकता है. जैसे टैक्सी ड्राइवर को मास्क और रूमाल का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि अगर कोई इन्फेक्टेड व्यक्ति ने टैक्सी में यात्रा की होगी तो उससे ड्राइवर को इन्फेक्शन हो सकता है और फिर ड्राइवर को माध्यम से दूसरे यात्रियों को भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है.

सफर के दौरान मास्क को लगा के रखे..

यही नहीं मास्क को लगातार लगा के रखे. इसके ड्राइवर के इन्फेक्टेड होने पर भी आपकी बचत हो सकेगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि मास्क को भी समय समय पर बदलते रहें क्योंकि लगातार एक ही मास्क यूज़ करने से उससे भी इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है. टैक्सी से उतरने के बाद सबसे पहले हाथ को धोएं या सैनिटाइज़ करें.

240 अकाउंट्स हो चुके है सस्पेंड..

मेक्सिको में ऊबर ने करीब 240 अकाउंट्स को सस्पेंड कर चुका है. कंपनी ने ट्विटर पर एक बयान पोस्ट करते हुए कहा कि इन लोगों ने दो ऐसे ड्राइवर्स की कार में यात्रा की थी जिनको कोरोना वायरस का इन्फेक्शन होने का संदेह था. हालांकि भारत में अभी तक इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया है.

ये भी पढ़ें..एक माह तक चलने वाले नवरात्री मेले पर छाया कोरोना का खौफ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...