कोरोना की चपेट में अब जानवर, 2 बिल्लियों में COVID-19 की पुष्टी
अमेरिका में ये पहला मामला है जब किसी जानवर में कोरोना की पुष्टी हुई हो
कोरोना महामारी से अमेरिका के हालाता दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं। अमेरिका में COVID-19 की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 46 हजार के पार पहुंच गया है। यहां इंसानों के साथ-साथ अब पालतू जानवारो में भी संक्रमित होने होने लगे है। इस बीच अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने न्यूयॉर्क राज्य में दो पालतू बिल्लियों (cats) में कोरोना वायरस के पहले मामलों की पुष्टि की है।
बिल्लियों को सांस लेने में हो रही परेशानी
वहीं अमेरिका के कृषि विभाग और संघीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों (सीडीसी) ने बताया कि बिल्लियों (cats) को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गई और उनके बीमारी से उबरने की उम्मीद है। वे जिस घर में हैं, उसके लोगों से या पड़ोस से उन्हें संक्रमण होने की आशंका है।
ये भी पढ़ें..Lockdown: रमज़ान में क्या करें क्या न करें मुसलमान, दारूल उलूम देवबन्द ने की अपील
बता दें कि इससे पहले बेल्जियम में एक बिल्ली के संक्रमित होने का दुर्लभ मामला सामने आया था। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इंसानों से पशुओं में कोरोना वायरस के फैलने की संभावना बहुत कम है। इंसानों से पशुओं में संक्रमण का जोखिम बहुत ही कम है। दरअसल पहले बिल्ली की मालकिन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि बिल्ली में ये वायरस उसकी मालकिन के जरिए आया होगा।
सबसे पहले कुत्ते में लक्षण
इससे पहले कुत्ते में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे। इस कुत्ते में वायरस मालकिन से आया था जिसे इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बाद में कुत्ते की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि ब्रोंक्स चिड़ियाघर में कुछ बाघों और शेरों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब दुनियाभर में पशुओं में वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लगता है कि कुछ पशुओं को मनुष्यों से संक्रमण हुआ होगा, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं है कि पशुओं से मनुष्य संक्रमित हो रहे हैं।