‘Corona संकट के समय मंगल दल अपनी भूमिका का निर्वहन करें’: खेल राज्यमंत्री
लखनऊ–उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री उपेन्द्र तिवारी ने आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों को कोविड-19 corona से प्रभावित जनपदों में ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समितियों में अधिक से अधिक मंगल दलों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें-Amphan: भयानक रूप ले रहा चक्रवात, इस तारीख को कर सकता है लैंडफाल
उन्होंने कहा कि जिला युवा कल्याण अधिकारी अपने-अपने जनपदों में मंगल दलों द्वारा corona मास्क वितरण, भोजन एवं राहत सामग्री वितरण, प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन किये जाने और अन्य राज्यों से आये व्यक्तियों की सूचना देने, जागरूकता आदि कार्यों में प्रशासन का सहयोग करते हुए जनकल्याण हेतु कार्य करें।
युवा कल्याण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि corona कोविड-19 जैसे संकट के समय मंगल दल ही वह कड़ी है, जो सरकार द्वारा युद्धस्तर पर किये जा रहे कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए अपनी सार्थकता पूर्ण रूप से सिद्ध कर सकता है। इसलिए आवश्यक है कि जिला युवा कल्याण अधिकारी मंगल दलों के गठन एवं उनके प्रोत्साहन हेतु अपने-अपने जनपदों के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ सहयोग और समन्वय स्थापित कर कार्य करें, इससे उन्हें और अधिक सहायता मिलेगी और कार्य धरातल पर दिखेगा।
यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: अब ऐसे गांवों को भी मिलेगी 24 घंटे बिजली जहां…
श्री तिवारी ने कहा कि सत्यापित मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री किट लाॅकडाउन खत्म होने के पश्चात वितरित की जाए। उन्होंने प्रदेश में गठित युवा मंगल दल एवं महिला मंगल दल के दूरभाष द्वारा सत्यापन कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र सत्यापन कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अंतर्गत प्रस्तावित ग्रामीण मिनी स्टेडियमों के निर्माण कार्य के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
समीक्षा बैठक में युवा कल्याण विभाग के उप सचिव श्री फलेन्द्र पाल सिंह राठौर, उप निदेशक श्री सी0पी0 सिंह, उप निदेशक श्री अजातशत्रु शाही, उप निदेशक श्रीमती शिल्पी पाण्डेय, तथा उप निदेशक श्रीमती मेघना सोनकर उपस्थित थे।