Corona: माइक्रो ATM से लोगों को घर पर ही पहंचाई जाएगी धनराशि, पायलट प्रोजेक्ट शुरू

0 243

लखनऊ–नोवेल कोरोना (Corona) वायरस वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जनपद लखनऊ के अंतर्गत केंद्र/प्रदेश सरकार की लाभार्थी परक कल्याणकारी योजनाओं में जिसमे लाभार्थी को धनराशि सीधे उनके बैंक के खाते में हस्तारन्तरित जा रही है और लाभार्थी द्वारा बैंक जा कर धनराशि का आहरण किया जाता है।

यह भी पढ़ें-Metro कॉर्पोरेशन द्वारा एफ़आईआर दर्ज कराने के बाद पतंगबाजों पर लगी लगाम

वर्तमान समय मे नोवेल कोरोना (Corona) वायरस की आपदा के दृष्टिगत सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत धनराशियाँ लाभार्थियों के खाते में प्रेषित की गई है, जिसे आहरित करने के लिये बैंकों में लाभार्थियों को बैंकों तक जाकर धनराशि आहरित करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें-तालाब में तैरती पतेलों में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख लोगों में मची भगदड़

प्रदेश में हॉटस्पॉट इलाकों के (Corona) महामारी के चलते लोगों को सुरक्षित रखने और असुविधा से बचाने के लिए आज जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार इंडियन पोस्टल सेवा विभाग के कर्मियों (डाकियों) को प्रदत्त माइक्रो ए0टी0एम0 के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 12 गांवों में 3.52 लाख की धनराशि लाभार्थियों को आहरित कराई गई।

Related News
1 of 450

प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस केसेस की संख्या 550 हो गई है। इस (Corona) महामारी के चलते लोगों को सुरक्षित रखने और असुविधा से बचाने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तहत उक्त व्यवस्था को निम्नवत गांवों में संचालित किया गया :-

यह भी पढ़ें-Lockdown नहीं होने पर भारत में इटली जैसे होते हालात, ICMR की रिसर्च में खुलासा

1) गोपरा मऊ, माल
2) कसमण्डी कला, मलिहाबाद
3) नवाई कला, रहीमाबाद
4) दोवा, काकोरी
5) बिजनौर, दिलकुशा
6) पिपरसन्ड, सरोजनीनगर
7) कनकहा, मोहनलालगंज
8) सिसेंडी, मोहनलालगंज
9) कसमोरा, मोहनलालगंज
10) के0बी0 बढ़ौली, बी0के0टी0
11) सरोरा, बी0के0टी0
12) मड़ियांव, जानकीपुरम

यह भी पढ़ें-किसानों से 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदेगी यूपी सरकार, ओला-ऊबर की तरह मिलेंगे ट्रैक्टर

उक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...