Corona: प्रबंध निदेशक ने लखनऊ मेट्रो का किया निरीक्षण, बोले-‘सफ़र है सुरक्षित’

श्री कुमार केशव ने लखनऊ मेट्रो के सभी मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया ।

0 36

लखनऊ: विश्व भर में फैली Corona महामारी को ध्यान में रखते हुए आज उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने लखनऊ मेट्रो के सभी मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया ।

प्रातः 09:45 बजें चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर पहुंचें प्रबंध निदेशक और स्वतः किया पूरे मेट्रो स्टेशन का निरिक्षण फिर मुंशिपुलिया मेट्रो स्टेशन तक सभी मेट्रो स्टेशनों का निरिक्षण किया ।

corona: कनिका की गिरफ्तारी की मांग तेज, 100 से ज्‍यादा लोगों को दी पार्टी

लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों पर अपने निरिक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने मेट्रो परिसर में यात्रियों के संपर्क में आने वाले स्थानों जैसे टिकट काउंटर्स, एएफ़सी गेट, टीवीएम मशीनों, प्रवेश-निकास द्वारों की सफ़ाई का विशेष जायज़ा लिया और सभी को सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए ।

Related News
1 of 449

नोवल कोरोना Corona वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के बीच यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मेट्रो ने अपने मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में साफ़-सफ़ाई (सैनिटेशन) की सुयोचित व्यवस्था को और भी दुरुस्त कर दिया है।

श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सभी शहर वासियों से स्वास्थ्य-सुरक्षा के मद्देनज़र विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए सभी से यह अनुरोध किया है कि कोरोना Corona वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए अपने आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

वहीं राजधानी में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पाजिटिव मिलने पर खलबली मच गई। एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कर्मियों की मिलीभगत से वॉशरूम में छिप कर निकल भाग गईं। लखनऊ के महानगर में मौजूद गैलेंट अपार्टमेंट में सौ से ज़्यादा लोगों को पार्टी दी।

कनिका कपूर लखनऊ के ताज होटल में भी गईं थी। पार्टी में तमाम बड़े अफ़सर और कई नेता शामिल थे। पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप है।

MP में सियासी संग्रम, 17 दिन चले ड्रामे के बाद सीएम कमलनाथ ने दिया इस्तीफा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...