Corona पर हेल्थ बुलेटिन जारी, अब तक इतने लोग हुए ठीक

0 24

नई दिल्ली–देश में कोरोना (Corona) वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने सोमवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया गरीबों को तीन महीने तक फ्री में राशन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-डिप्टी CM का 15 अप्रैल से निर्माण कार्यों को पुनः प्रारंभ करने का फैसला स्थगित

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्त ने कहा कि जरूरी सामान की आपूर्ति पर नजर रखी जा रही है। मजदूर की समस्या के निदान के लिए 20 शिकायत केंद्र बनाए गए हैं। समाज के गरीब लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें इसके लिए वित्त मंत्री ने राहत पैकेज का ऐलान किया था। अब तक 32 करोड़ लाभार्थियों को 29352 करोड़ की आर्थिक सहायता दी गई है।

Related News
1 of 1,066

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि संकट के बीच राहत भरी खबर यह है कि 1036 लोग कोरोना से ठीक भी हो गए हैं, कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं। देश में अब तक 10,363 मामले सामने आए हैं। कल एक दिन में 1,211 (Corona) पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल से आज तक 31 मौतें हुई हैं, मरने वालों की कुल संख्या 339 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-Corona Virus के मरीज का पता लगाने के लिए WHO ने इस टेस्ट को बताया अहम

बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना (Corona) के अब तक कुल 10363 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित 1036 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना (Corona) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 2334 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 160 लोगों की मौत हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लोगों की मौत हुई और 349 लोग संक्रमित हुए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...