लखनऊ और दिल्ली में कोरोना का कहर, इस इलाके में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

देश में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। वही लखनऊ और दिल्ली में संक्रमण का स्तर तेज़ी से बढ़ रहा है।

0 245

देश में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। वही लखनऊ और दिल्ली में संक्रमण का स्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। बात दें कि शुक्रवार को लखनऊ में 537 केस दर्ज किए गए है। दरअसल, अलीगंज में सबसे ज्यादा कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। वही चिनहट में 80 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए है। मौजूदा समय में लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस 1690 पहुंच चुकी है।

लखनऊ के इन इलाकों में मिले एक्टिव केस:

जानकारी के अनुसार लखनऊ के इन जगहों पर कोरोना अपने पैर तेज़ी से पसार रहा है। बता दें कि इंदिरानगर में 51 लोग, आलमबाग में 39, और सिल्वर जुबली में 41 लोग संक्रमित पाए गए है। वही सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि रोजाना कोरोना के 15 से 17 हजार लोगों की जांच की जा रही है। सर्दी-जुकाम, बुखार के लक्षण नजर आने पर जांच करवाए और खुद को आइसोलेट करें।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में मिले नए केस:

पिछले 24 घंटे के अन्दर दिल्ली में 15,097 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित लोगों में से 6 लोगों की मौत भी हो गई है। अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31,498 हो गई है। वहीं, संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत पहुंच गई है।

Related News
1 of 1,513

दिल्ली में वैक्सीनेशन आंकड़ा:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2 करोड़ 64 लाख 72 हजार 237 तक पहुंच चुका है। वही पहली डोज वालों की संख्या 1 करोड़ 52 लाख 66 हजार 525 है।

 

 

ये भी पढ़ें.. अचानक आसमान से गिरा आग का धमाकेदार गोला, देखें हैरतअंगेज वीडियो

ये भी पढ़ें..BCCI ने रणजी ट्रॉफी समेत इन बड़े टूर्नामेंट को किया स्थगित, खतरे में IPL 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...