अब लखनऊ के इस इलाके में मिले कोरोना के चार नए मरीज
लखनऊ के KGMU में चल रहा है 9 मरीजों का इलाज
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना (corona) के चार और नए मिलने से हड़कंप मच गया। यूपी सरकार के साथ लोगों के प्रयास के बाद भी कोरोना वायरस के पीडित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केजीएमयू के मेडिसिन विभाग में नौ कोरोना वायरस (corona) से संक्रमित लोगों को रखा गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 23 पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील, कहा कोरोना को हल्के में न लें..
लखनऊ में कोरोना वायरस से पीडि़तों की देखरेख में लगे जूनियर डॉक्टर के रिश्तेदारों में भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। आज जिन चार लोगों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, उनमें जूनियर डॉक्टर के तीन रिश्तेदार शामिल हैं। उसमें 2 महिलाएं, 20 और 28 साल की है, जबकि पुरुष 35 और 37 साल के हैं। ये सभी गोमती नगर के खुर्रमनगर के रहने वाले है जबकि एक जबकि एक मरीज लखीमपुर खीरी का है
लखनऊ में शुक्रवार को चार और में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दर्जनों की स्कैनिंग जारी है। इनकी संख्या में बढ़ोतरी तय है। लखनऊ आठ पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही उत्तर प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 23 पर पहुंच गई है।
जबकि देश भर में पीड़ितों की संख्या 209 के पार कर गई है. लखनऊ में अब तक कुल 9 में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा आगरा में आठ, नोएडा में चार, गाजियाबाद में दो और लखीमपुर खीरी में एक में कोरोना वायरस से संक्रमित है। लखनऊ में गोमतीनगर निवासी पॉजिटिव केस इंग्लैंड से आया है।
ये भी पढ़ें..नोएडा: एक ही परिवार के 3 सदस्यों में Corona Virus के लक्षण, जिले में लगेगी धारा 144