Corona: एटा में डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज

0 39

एटा–कोरोना महामारी को लेकर जहां देश में डॉक्टरों को भगवान का रूप मान रहे है वही जनपद एटा में एक डॉक्टर ऐसा भी है जो डॉक्टरों को शर्मसार कर रहा है। ताजा मामला अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहाँ बाहरी प्रान्त हरियाणा से आये लोगों के Corona का चेकअप कराने आये हुए लोगों का चेकअप नही किया गया कियोकि डॉक्टर साहब अस्पताल से ही गायब थे।

यह भी पढ़ें-Lockdown: जरूरतमंदों की मदद के लिये खुद भोजन बना रही महिला थानाध्यक्ष

जब लोगों ने इसकी शिकायत उप जिला मजिस्ट्रेट अलीगंज एसडीएम पी.एल मौर्य से की गई तो एसडीएम ने डॉक्टर से फोन पर कोरोना बीमारी से आई इमरजेंसी से मरीजों को अस्पताल में लोगों का उपचार व Corona जाँच करने की बात कही गई तो अलीगंज एसडीएम पीएल मौर्य से भी दबंग डॉक्टर राजेश शर्मा ने अभद्रता की जिसकी शिकायत एसडीएम ने डीएम एटा,सीएमओ और थाना कोतवाली अलीगंज में एसडीएम से अभद्रता करने वाले डॉक्टर के खिलाफ थाने मेँ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वही जब एसडीएम ने डॉक्टर से तहसील आकर एसडीएम से मिलने की बात कही तो फोन पर एसडीएम ने सरकारी कार्य मे बाधा और अभद्रता करने का आरोप लगाया है और फोन से हुई बात का ऑडियो के कुछ अंश काटकर ऑडियो को वायरल कर दिया जिससे वो अपनी गलतियों को छुपा सकें।

Related News
1 of 89

वही लोगों ने बताया कि इस दबंग डॉक्टर राजेश शर्मा का कोई ये कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी वो अपनी दबंगई दिखाते हुए कई अधिकारियों और पत्रकारों पर दबंगई दिखाते हुए अभद्रता कर चुके है और ये दबंग डॉक्टर राजेश शर्मा ज्यादातर डियूटी से भी नदारद दिखते है। वही जब इनके गायब होने पर पत्रकार सवाल करते है तो साजिश के तहत पत्रकारों पर दबाब बनाने के चलते वो उन पर एससी/एसटी का झूठा मुक़दम्मा दर्ज कराकर दबाब बनाने के कई मामले सामने आ चुके है। वही एटा में इस दबंग डॉक्टर की दबंगई और कार्यशैली को लेकर जिले की अलीगंज सी एच सी के हालात भयावह दिख रहे है।

प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक राजेश शर्मा की दबंगई से पीड़ित परेशान है और उनके द्वारा अधिकारियों के Corona निर्देश हवा मैं उड़ाए जा रहे है। वही अलीगंज क्षेत्र मे अभी तक 2500 से 3000 आये प्रवासी लोगों की कोई भी Corona चिकित्सा जांच न होने से लोगों में भारी दहसत ब्याप्त है। वही पीड़ित जनता के लोगों ने इस दबंग और लापरवाह डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे है। एसडीएम के अलावा तहसीलदार अलीगंज से भी आज उन्होंने अभद्रता की है,उसी को लेकर अलीगंज एसडीएम पीएल मौर्या ने दबंग चिकित्सा अधीक्षक अलीगंज राजेश शर्मा पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...