Corona का खौफ: यूपी के 11 जिलों में सभी सिनेमा हॉल बंद

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी हैं

0 39

लखनऊ: भारत में Corona पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके बाद अब यूपी सरकार सभी मुमकिन एहतियाती कदम उठा रही है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (corona) के मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी हैं। Corona से बचाव के लिए यूपी सरकार ने 11 जिलों के सिनेमा हॉल, मल्टिप्लेक्स, स्विमिंग पूल, क्लब, डिस्को और जिम 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर, Corona की संदिग्ध मरीज बेटी के बारे में जानकारी छिपाने पर आगरा के एक शख्स के खिलाफ महामारी फैलाने की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। महामारी ऐक्ट के तहत यह पहली कार्रवाई है।

Related News
1 of 1,031

यह भी पढ़ें :विदेशी पयर्टकों के नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आने पर लगी रोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम शासन के वरिष्ठ अधिकारियों, सभी कमिश्नर, डीएम, सीएमओ, सीएमएस, बीएसए और डीआईओएस के साथ विडियो कान्फ्रेंसिंग की। योगी सरकार ने लखनऊ समेत यूपी के 11 जिले आगरा, नोएडा, गाजियाबाद और नेपाल सीमा से सटे महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत में 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर, मल्टिप्लेक्स, क्लब, डिस्को, स्वीमिंग पूल और जिम बंद रखने का निर्देश दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...