देश में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3275 मामले

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। क्योंकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3275 मामले सामने आए हैं।

0 157

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। क्योंकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3275 मामले सामने आए हैं। वहीं आंकड़ों के सामने आने से ये साफ़ है कि हर रोज देश में 3000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसका नतीजा ये हैं कि देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 19719 तक पहुंच गई है। साथ ही मौजूदा समय में कुल एक्टिव केस के मामले 0.05 प्रतिशत है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में ममरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी:

बता दें कि गुरूवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 55 लोगों की मौत हुई है। जिसमें केरल में 52 और हरियाणा, राजस्थान तथा दिल्ली में एक-एक मरीज की मौत हुई। तो अब देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,23,975 पहुंच गई है। इसमें महाराष्ट्र के 1,47,845, दिल्ली के 26,177, उत्तर प्रदेश के 23,508 और पश्चिम बंगाल के 21,202, केरल के 69,164, कर्नाटक के 40,102, तमिलनाडु के 38,025, लोग शामिल हैं। वहीं देश में अभी तक कुल 4,25,47,699 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कोविड टीकाकरण में आई तेजी:

Related News
1 of 1,062

वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 189।63 करोड़ से अधिक की डोज दी जा चुकी हैं। जबकि 2।88 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई जा चुकी है। करीब 2।97 करोड़ वैक्सीन की पहली डोज 12-14 साल के बच्चों को दी गई है। लेकिन अभी भी राज्यों के पास 18।82 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध है।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...